अशोकनगर जिले के ग्राम बासाखेडी़ में बढ़ते बिजली बिल और अस्थायी कनेक्शन के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्री हरिबाबू राय जी से संपर्क किया। विधायक जी ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत मंडल अशोकनगर का दौरा किया, जहां उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की समस्याएं रखी।
ग्रामीणों ने विधायक जी से स्थाई कनेक्शन की मांग की, ताकि उनका बिजली बिल कम हो सके। साथ ही, उन्होंने शिकायत की कि कई कॉलोनियों में लाइट की समस्या और मीटर-बिल संबंधी परेशानियां बढ़ गई हैं। ग्रामीणों का आरोप था कि उनसे 11,000 और कुछ अन्य से 9,000 रुपये लिए गए, लेकिन अब तक कोई रसीद नहीं दी गई।
विधायक श्री हरिबाबू राय जी ने अधिकारियों से जल्द समाधान की अपील की और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे और ग्रामीणजन विद्युत मंडल के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।
इस मौके पर विधायक श्री हरिबाबू राय जी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष श्री सचिन शर्मा जी, विधायक प्रतिनिधि श्री गण वली सिंह जी, नरेंद्र शर्मा जी, रंजीत रघुवंशी जी, रोहित जी, आईटी सेल जिलाध्यक्ष श्री अमन महाराज जी और अन्य कांग्रेस जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Be First to Comment