शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे किल ड्रग्स अभियान में नशा निवारण दिवस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। देहात थाना और कोतवाली थाना पुलिस ने ऐडी टीम व साइबर टीम के साथ मिलकर दो जगहों से 6 तस्करों को गिरफ्तार कर 110 ग्राम स्मैक जब्त की है। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। पुलिस ने गिर्राज पुत्र मूलचंद मीणा निवासी निवारी गुना, नीरज पुत्र मुरारीलाल रावत निवासी लालवाड़ा शिवपुरी, रामवीर पुत्र घनश्याम रावत निवासी लालवाड़ा, दीपक सेंगर पुत्र रविकिरण सेंगर निवासी फतेहपुर, चंद्रदीप ऊर्फ चंदू पुत्र रायसिंह निवासी गणेश कॉलोनी और संजय ऊर्फ संजू पुत्रत्र रामभजन शर्मा निवासी गणेश कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कोतवाली बादाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे क्रोसिंग पुल के पास टोंगरा रोड़ पर एक अपाचे मोटरसायकल से तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर किसी के इंतजार में खड़े हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में टीम तैयार कर मौके पर रवाना की गई। यहां से पुलिस को संदिग्ध मिल गए और उनके पास से पांच लाख रुपये की 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वहीं देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने मीरा गार्डन के सामने महल सराय रोड़ तरफ दो मोटरसायकलों से 4 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने स्टेडियम तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग की और इस दौरान मुखबिर की बताई नंबर की दो मोटरसाइकिल पकड़ ली। इनके पास से 6 लाख रुपये की 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एक आरोपित भागने में सफल हो गया। पुलिस ने सभी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Be First to Comment