शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर बीते रोज पोहरी प्रभारी सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत पोहरी में ग्राम अगर्रा, करकुई राठखेड़ा, पोहरी में दबिश देकर 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 100 किलो गुड़ लहान जब्त किया गया। उक्त समान की कुल कीमत लगभग 25000 रु आंकी गई। इस कार्रवाई मं वृत्त प्रभारी सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक, आरक्षक नगर सैनिक का सराहनीय सहयोग रहा।
Be First to Comment