Press "Enter" to skip to content

उज्जैन सांसद कोर्ट जाएंगे जीतू पटवारी के खिलाफ: PCC चीफ ने कहा था- फिरोजिया ने ऑपरेशन से वजन घटाया गडकरी के चैलेंज पर /मध्यप्रदेश

उज्जैन

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। PCC चीफ पटवारी ने कहा था कि फिरोजिया ने नितिन गडकरी को झूठ बोला था। उन्होंने वजन मेहनत से नहीं, ऑपरेशन करवाकर घटाया है।

फिरोजिया चुनाव आयोग से भी पटवारी के इस बयान की शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘पटवारी झूठ का पुलिंदा हैं। उनके अध्यक्ष बनते ही कांग्रेस के हजारों नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। पटवारी साबित कर दें कि ऑपरेशन से वजन कम किया है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।’ मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को BJP ने दोबारा उज्जैन से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि वे पटवारी को मानहानि का नोटिस भेजेंगे।

पटवारी ने क्या कहा?
जीतू पटवारी शुक्रवार को उज्जैन – आलोट संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार के प्रचार के लिए खाचरौद पहुंचे थे। उन्होंने मंच से कहा था, ‘अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कहने पर 30 किलो वजन घटाने की बात कही। फिरोजिया ने दावा किया था कि मेहनत कर वजन घटाया है, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि उन्होंने ऑपरेशन करवाकर अपना वजन कम किया था।’ पटवारी ने आगे कहा,
‘उज्जैन सांसद और भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने 5 साल तक सिर्फ झूठ बोला है। पंडितों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को अनिल फिरोजिया हरा नहीं पाएंगे।’

सांसद बोले- मेहनत से वजन कम किया, इसके बदले उज्जैन को हाईवे मिला
पटवारी के बयान पर सांसद फिरोजिया का कहना है, ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझे प्रति किलो वजन कम करने पर 1 हजार करोड़ देने का वादा किया था। मैंने मेहनत और आयुर्वेदिक तरीके से 40 किलो वजन कम किया। इस कारण उज्जैन को प्रमुख हाईवे मिला। खाचरोद में 16 करोड़ का काम करवाया है।’

2022 में गडकरी ने फिरोजिया को किया था चैलेंज
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 23 फरवरी 2022 को अनिल फिरोजिया को चैलेंज दिया था कि वे अपना वजन कम करें। जितने किलो वजन घटाएंगे, उतने हजार करोड़ रुपए शहर के विकास के लिए दिए जाएंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!