Press "Enter" to skip to content

साहब मैं अस्पताल में भर्ती था और मेरा भाई टीकाकरण ड्यूटी में था, हमारे खिलाफ झूठी 354 लगवा दी / Shivpuri News

-घायल को लेकर एसपी से मिले परिजन, निष्पक्ष जांच की मांग की

शिवपुरी: नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में एक प्राइवेट चिकित्सक के साथ मारपीट किए जाने और उसी के ही परिजनांे पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। चिकित्सक के परिजनांे ने आज एसपी को आवेदन सौंप मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने इस मामले में एक शासकीय शिक्षक को छेड़छाड़ का आरोपी बना दिया जबकि वह शिक्षक उस समय टीकाकरण कैम्प में बतौर बीएलओ मौजूद था। इस बात का प्रमाणीकरण भी शिक्षक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को दिया जो स्कूल स्टाफ ने दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरौनी के ग्राम निजामपुर में प्राइवेट तौर पर चिकित्सा करने वाले चिकित्सक डाॅ. राकेश बघेल ने आज पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि 1 जुलाई को जब वह अपने प्लाॅट पर था तब उसके साथ निजामपुर के चौबे मोहल्ला निवासी मनीष प्रधान, कुलदीप प्रधान, भरत प्रधान, राजू प्रधान, बृजेश प्रधान ने लाठी डण्डों से मारपीट कर दी और इसी बीच बीच बचाव में आए प्रमोद बघेल के साथ भी मारपीट कर दी। चिकित्सकांे ने परिजनों ने इस मामले की सूचना मगरौनी चैकी को दी। पुलिस ने इस मामले में राकेश बघेल की फरियाद पर मनीष प्रधान, कुलदीप प्रधान, भरत प्रधान, राजू प्रधान, बृजेश प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर चिकित्सक राकेश बघेल, उसके भाई शासकीय शिक्षक सरमन पाल, भतीते अक्षांश पाल के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बीएलओ सरमन पाल को भी आरोपी बना दिया जो निजामपुर के ही शासकीय स्कूल में टीकाकरण कैम्प में मौजूद था। वहीं चिकित्सक राकेश बघेल ने आरोप लगाया कि जब वह शिवपुरी में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था तब विरोधी पक्ष ने उसके ऊपर छेड़छाड़ की झूूठी एफआईआर करवा दी जबकि यह पूरा मामला जमीनी विवाद का था। इस पूरे मामले को लेकर आज चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर पूरी घटना बताई और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एसडीओपी से जांच कराए जाने का आश्वासन परिजनो और पाल समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल को दिया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!