पटना। राजद की रैली के बाद देर रात पटना के बंकाघाट
स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा कराने की साजिश रची गई थी। रेल पटरियों पर
डिरेलमेंट का सामान रखकर ट्रेन को डिरेल कराने की तैयारी थी। इसी बीच
पटरियों के पास निरीक्षण कर रहे बंकाघाट के स्टेशन अधीक्षक और एक आरपीएफ
जवान कुमार गौरव की नजर डिरेलमेंट के जखीरे पर पड़ी और बड़ी साजिश का
पर्दाफाश हो गया।
जब यह मामला पकड़ में आया उसके कुछ ही देर बाद
पटरियों पर से गरीब रथ और इस्लामपुर हटिया गुजरने वाली थी। साजिश रचने वाले
बदमाशों से पूछताछ के बाद रेल सुरक्षा बल ने पटना जंक्शन रेलवे कोर्ट में
पेश किया। जिसके बाद मंगलवार को पांच बदमाशों को 14 दिनों की न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया।
लाइव देखना चाहते थे ट्रेन को पटरी से उतरते हुए –
आरपीएफ
की जांच में यह बात सामने आई कि सुनियोजित साजिश के तहत ट्रेन के
डिरेलमेंट की तैयारी की गई थी। मौके पर मौजूद बदमाश डिरेल होती ट्रेन को
लाइव देखना चाहते थे। ट्रैक पर 11 मीटर लंबी रेल पटरी रखकर वे आसपास मौजूद
थे। लेकिन इसी बीच रेल सुरक्षा बल के एक जवान की नजर रेल की पटरियों पर
पड़ी और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
11 मीटर लंबा पटरी का टुकड़ा रखा था ट्रैक पर –
रैली
के दिन डिरेलमेंट की कोशिश की जानकारी मिलने के बाद रेल मंडल में हड़कंप
मच गया और मौके पर राजेन्द्रनगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप, फतुहा
रेल थाना प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा और एक अन्य अफसर को भेजा गया। अफसरों ने
पाया कि सौ की संख्या में मौके पर लोग मौजूद थे। आरपीएफ ने मौके से लोगों
को खदेड़ा और पांच बदमाश पकड़ में आ गए। आनन-फानन में पटरी पर रखे गए 11
मीटर लंबा पटरी के टुकड़े को हटाकर रेल परिचालन शुरू कराया।
सतर्कता से टला हादसा –
दरअसल
लगातार हो रहे हादसे और राजद की रैली को लेकर पटना में हजारों लोगों की
भीड़ जुटी थी। रैली को लेकर दानापुर डिविजन में विशेष सतर्कता बरती जा रही
थी। खासकर बढ़े रेल हादसे को लेकर एक-एक रेलकर्मी को चौकस रहने के निर्देश
मिले थे।
28 अगस्त की रात जब रैली खत्म हो गई थी और रैली स्पेशल
ट्रेनें ट्रैक से गुजरने के बाद पटरियों पर डिरेलमेंट का जखीरा तैयार किया
गया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए उस जगह को चुना जहां से लोगों
की पैदल आवाजाही कम होती है।
पूरे घटनाक्रम में फतुहा आरपीएफ
पोस्ट में केस संख्या 335/17 के तहत रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया
है। बदमाशों पर जानबूझकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने, रेल परिचालन
में बाधा उत्पन्न करने, हंगामा करने, रेलवे के कामकाज में बाधा उत्पन्न
करने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश के मामले दर्ज किये गये हैं।
RPF का बड़ा खुलासा: राजद रैली की रात रची गई थी रेल हादसे की साजिश
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पत्नी से हुआ झड़गा तो पति ने ससुराल में खाली इल्ली मारने की दबा, जिला अस्पताल रेफर / Shivpuri News
- कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर: पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर, अमोला घाटी की घटना / Shivpuri News
- सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर पलटी: हाईवे पर घंटों बाधित रहा यातायात / Shivpuri News
- करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 पेटी अवैध शराब और टाटा इंडीगो कार जप्त, आरोपी की तलाश जारी / Shivpuri News
- बैराड़ क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी / Shivpuri News
Be First to Comment