Press "Enter" to skip to content

रोटरी ने कोरोना काल के चुनोतिपूर्ण समय में वर्ष भर सेवा कर मिसाल दी : कलेक्टर / Shivpuri News

‘कोविड-19 में भारतीय समाज में ज्ञान और जागरूकता का आंकलन विषय को लेकर कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी-समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा ‘कोविड-19 में भारतीय समाज में ज्ञान और जागरूकता का आंकलनÓ विषय पर कलेक्टर अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्यातिथ्यय में होटल सोनचिरैया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रोग्राम का उद्देश्य Óकोविड.19 भारतीय समाज में ज्ञान और जागरूकता का आंकलनÓ विषय पर कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा नि:संदेह इस कोरोना काल में प्रशासन के साथ मिलकर भरपूर काम किया है। रोटरी क्लब द्वारा अनेकों कार्यक्रमो के साथ ही टीकाकरण में भी 29 वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर लगभग 5000 लोगों को वैक्सीन करवाया, इसके लिये क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी और उनकी टीम की सेवा भावना की उन्होंने सराहना की साथ ही उन्होंने भविष्य के में ऐसी स्थतिया न देखनी पड़े, उसके लिये अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने की आवश्यकता बताई, जिसके लिये रोटेरियन तेजमल साँखला व जिनेश जैन ने आगे अपने फार्म हाउस पर बृहद रूप में बृक्षारोपण का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि ये एक वर्ष बहुत ही कठिनाइयों व चुनोतियाँ पूर्ण रहा है, इस विपरीत समय में रोटरी क्लब के द्वारा जो कार्य किये गये उनकी भरपूर सराहना की विशेष रूप से बृक्षारोपण एवम रोटरी सिंगिंग स्टार प्रोग्राम, टीकाकरण की पूरी 29 कैम्प की श्रखला के लिये अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल को बधाई दी। इस दौरान संस्था को सहयोग करने वाले मीडियासाथियों विपिन शुक्ला, संजीव बांझल, अजयराज सक्सैना, ललित मुदगल, निशि भार्गव, नेपाल पाल, राजू यादव ग्वाल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर,  बीएमओ कोलारस डॉ.अलका त्रिवेदी, डॉ.सुशील वर्मा, सी.पी.जैन,एएनएम अलका श्रीवास्तव, गीता केवट व कपिल सहगल, मुकेश जैन सभी को मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में दीप्ति त्रिवेदी व संध्या अग्रवाल ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कुसुम ओझा, सचिव भारती जैन व प्रिया अरोरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अंत मे क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल, असिस्टेंट गवर्नर सर्वेश अरोरा, एमओसी दीपेश साँखला एवम पत्रकार बंधुओं, स्वास्थ विभाग से उपस्थित अतिथियों व रोटरी साथियों को आभार प्रेषित किया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!