Press "Enter" to skip to content

 रेल लाइन से जुड़ेंगे खाटूश्यामजी और सालासर: 1.72 करोड़ रुपए की मंजूरी केंद्र से लोकेशन सर्वे के लिए,आदेश जारी किए रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर ने /#राजस्थान न्यूज़

झुंझुनूं

पिलानी जुड़ेगा रेल लाइन से

अब शिक्षा नगरी पिलानी रेल लाइन से जुड़ेगी। पिलानी में रेल लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके बाद हरियाणा के लोहारू से रेल लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा। लोहारू और पिलानी के बीच 24 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर सिविल अभिषेक जगावत ने 21 फरवरी को आदेश जारी किए हैं।

लोहारू से पिलानी तक के फाइनल सर्वे के लिए 60 लाख रुपए की स्वीकृत जारी की है। इसी आदेश में बताया गया है कि खाटूश्याम जी और सालासर व सुजानगढ के बीच भी रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। इस 45 किलोमीटर रेल लाइन के लिए एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। दोनों रेल लाइनों के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। दोनों लाइनों का सर्वे होने के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड में पेश की जाएगी। इसके बाद दोनों लाइनों को लेकर आगे का फैसला होगा।

रेलवे ने दिए सर्वें के आदेश

रेलवे ने दिए सर्वें के आदेश

खाटू श्याम और सालासर भी जुड़ जाएंगे रेल लाइन से

रींगस स्थित खाटू श्याम जी मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर भी अब जल्द ही रेल लाइन से जुड़ जाएंगे। दोनों मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। यहां पूरे से देश श्रद्धालु आते हैं। यात्रियों को रेल सुविधा मिलने से काफी फायदा होगा। दोनों मंदिरों में पूरे देश से यात्री आते हैं। अब रेलवे ने सर्वे करने के आदेश दिए हैं। अब खाटूश्याम जी और सालासार के रेल लाइन से जुडने की उम्मीद बंधी हैं।

स्टूडेंट्स को भी होगा फायदा

झुंझुनूं का पिलानी कस्बा शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है। पिलानी में केन्द्र सरकार सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट पिलानी और बिट्स पिलानी जैसे संस्थान हैं।बिट्स पिलानी में पूरे देश से स्टूडेंट पढने के लिए आते हैं। यहां पर रेल सेवा नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है। काफी लम्बे समय से मांग भी की जा रही थी। पिलानी के लिए रेल लाइन से जुड़ने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!