Press "Enter" to skip to content

अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट 8 जिलों में: ओस की बूंदे जमीं माउंट आबू में पेड़-पौधों पर; 3 डिग्री गिरा पारा जयपुर में/ राजस्थान

जयपुर

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में आज लगातार तीसरे दिन बर्फ जमा देने वाली सर्दी रही। पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। यहां न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहा। सरहदी जिलों बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में आज सुबह घना कोहरा रहा। शेखावाटी में सुबह हल्की सर्द हवा चलने से ठिठुरन रही। जयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में भी तापमान गिरने से गलन भरी सर्दी रही।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम ड्राई रहेगा। अगले 3 दिन राज्य के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर और चूरू में कोहरा रहने के साथ कोल्ड-वेव चलने की भी आशंका है। इस कारण इन एरिया में दिन-रात के तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। कोहरे से विजिबिलिटी 200 मीटर से कम हो सकती है।

माउंट आबू में बर्फ जमाने वाली सर्दी पड़ रही है। लगातार तीन दिन से न्यूनतम तापमान माइनस में है।

माउंट आबू में बर्फ जमाने वाली सर्दी पड़ रही है। लगातार तीन दिन से न्यूनतम तापमान माइनस में है।

राजधानी जयपुर में मिनिमम टेम्प्रेचर 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। जयपुर में सुबह धुंध रही और हल्की सर्द हवा चली। इससे कल के मुकाबले आज सर्दी ज्यादा रही। जयपुर का आज न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कल जयपुर में दिन में आसमान साफ रहा और धूप रही। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।

माउंट आबू में पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं।

माउंट आबू में पेड़-पौधों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं।

जैसलमेर और बीकानेर में छाया कोहरा
राज्य में आज उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी जिले कोहरे की आगोश में रहे। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में भी कोहरा रहा। बीकानेर में आज मिनिमम टेम्प्रेचर एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 7.2 पर आ गया। जैसलमेर में कोहरा और ठंडी हवा के कारण मिनिमम टेम्प्रेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। श्रीगंगानगर और चूरू के टेम्प्रेचर में थोड़ा इजाफा हुआ, लेकिन सर्दी से यहां लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली।

जैसलमेर में बुधवार को घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी इतनी कम रही कि गड़ीसर तालाब के बीच बनी दो ऐतिहासिक छतरियां भी नहीं दिखाई दे रही थीं।

जैसलमेर में बुधवार को घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी इतनी कम रही कि गड़ीसर तालाब के बीच बनी दो ऐतिहासिक छतरियां भी नहीं दिखाई दे रही थीं।

सवाई माधोपुर में एक बार फिर तापमान में गिरावट से सर्दी महसूस हो रही है। यहां मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

सवाई माधोपुर में एक बार फिर तापमान में गिरावट से सर्दी महसूस हो रही है। यहां मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहरअधिकतम (16 जनवरी)न्यूनतम (17 जनवरी)
अजमेर25.310.2
बाड़मेर28.411
बीकानेर267.2
चूरू22.66.6
जयपुर23.36.4
जैसलमेर26.26.8
जोधपुर27.28.5
कोटा23.910.5
सीकर248.5
श्रीगंगानगर14.55.5
उदयपुर26.58.2
माउंट आबू24-2
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!