Press "Enter" to skip to content

राहुल की यात्रा 2 मार्च में एंट्री करेगी MP में, 3 शहरों में हो सकती है सभाएं; आज दिनभर बैठक PCC में /#मध्यप्रदेश न्यूज़

भोपाल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन में मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल की इस यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में बैठक होगी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक बैठक करेंगे। इसमें यात्रा की तैयारी को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

तीन शहरों में हो सकती हैं बड़ी सभाएं

कांग्रेस नेताओं की मानें तो यात्रा के मध्यप्रदेश पड़ाव के दौरान राहुल गांधी की तीन शहरों में बड़ी सभाएं हो सकती हैं। इनमें ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम शामिल हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यह तस्वीर कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट की गई है। तस्वीर उत्तरप्रदेश के अमेठी की है। इसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी री-पोस्ट किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यह तस्वीर कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट की गई है। तस्वीर उत्तरप्रदेश के अमेठी की है। इसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी री-पोस्ट किया है।

राहुल की यात्रा का संभावित रूट

  • 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी।
  • 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी।
  • 4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी।
  • 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा।
  • 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

PCC चीफ 3 दिन तक तैयारियाें का लेंगे जायजा

राहुल की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रतलाम में दोपहर 12 बजे सैलाना में, दोपहर 2.30 बजे बदनावर और शाम 4.30 बजे बड़नगर में तैयारियों के संबंध में इन जिलों के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

23 फरवरी को जीतू पटवारी सुबह 10 बजे शाजापुर में, दोपहर 12.30 बजे सारंगपुर में और 3.30 बजे ब्यावरा में शाजापुर और राजगढ़ जिले के स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

24 फरवरी को पीसीसी चीफ गुना जिले के चाचौड़ा में सुबह 10 बजे, गुना में दोपहर 12.30 बजे, बम्होरी में 3 बजे, शिवपुरी जिले के कोलारस में शाम 5.30 बजे और शिवपुरी में शाम 7.30 बजे स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!