पोहरी। पोहरी नगर में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए नगर परिषद भी अब नगर को सैनिटाइज कर रही है इसी बीच आज पोहरी नगर में मैंन चौराहा ,थाना परिसर,मैन बाजार,जल मंदिर रोड, किले अंदर क्षेत्र में युवा नेता एव राज्य मंत्री जीतू राठखेड़ा ने नगर परिषद के अमले के साथ जाकर नगर के गल्ली मोहल्ले में सैनिटाइज किया। इसी दौरन युवाओं से एव समाज के सभी वर्गी से अपील भी की इस आपदा में आप भी आगे आये और मदद करे।
Be First to Comment