Press "Enter" to skip to content

सिंधिया परिवार को कुर्सी का मोह नहीं जनता पर अत्याचार होगा तो उतरेंगे सडकों पर / Pohari News

िशवपुरी-सिंधिया और शिवराज की जोडी ने शनिवार को बैराड में उप चुनाव की आमसभा को संबोधित करने  पहुंचे। यहां मंच पर िशवराज और िसंधिया के पोस्टर लगाए गए थे। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तरह नहीं नहीं हूं। यह तो विदेशी पंछी की तरह बैराड में आए। 15 महीने के कार्यकाल में कमलनाथ ने नोट बटोरे और भ्रष्टाचार की सरकार वल्लभ भवन से चलाई। सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार को कुर्सी और राजनीति का मोह नहीं है वह तो जनसेवा के लिए राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी को लेकर िसंधिया परिवार सड़कों पर भी उतरेगा। सिंधिया ने मंच से निशाना साधते हुए कहा कि उनका निशान अब हाथ का पंजा नहीं कमल का फूल हैै। पंजे का निशान तो भ्रष्टाचारी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का है।
मंच से सीएम िशवराज सिंह चैहान ने कहा कि सिंधिया और शिवराज की जोडी एक और एक दो नहीं बल्की 11 है यह जोडी विकास मे कोई कोर कसर नहीं छोडेगी साथ ही किसानों को केंद्र सरकार 6 हजार रूपए साल देती थी। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कमलनाथ की सरकार आएगी तो सारी योजनाओं का पैसा बंद कर दिया जाएगा।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!