पोहरी। पोहरी तहसील के छर्च कस्बे में सोमवार को दिन में एक झोलाछाप दुकान खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा था। पोहरी बीएमओ ने पुलिस के साथ जाकर छापामार कार्रवाई की तो कोविड-19 नियमों का उल्लंघन पाया। सोशल डिस्टेंस और मास्क नहीं पहने हुए थे। बाद में झोलाछाप को पाेहरी लाकर रेपिड एंटीजन टेस्ट किया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पोहरी बीएमओ डॉक्टर शशांक चौहान और डॉक्टर हेमंत किरार ने सोमवार को छर्च कस्बे में पुलिस बल के साथ झोलाछाप की क्लीनिक पर छापा मारा। यहां सतीश पुत्र नटवर बख्शी निवासी छर्च के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन कर ग्रामीणों का इलाज कर रहा था। बाद में सतीश बख्शी का पोहरी सामुदायिक अस्पताल पर रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली। बीएमओ की रिपोर्ट पर छर्च थाना पुलिस ने सतीश बख्शी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment