Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री ने मुझे आपकी आवाज बना कर भेजा है: डॉ सोलंकी / Pohari News

पोहरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ जैसे साधारण आदिवासी परिवार के बेटे को ग्रामीण परिवेश से उठा कर आपकी आवाज बना दिया और मुझे कहा कि मैं आपकी समस्याओं को धरातल पर जाकर देखूं ताकि आपकी बिजली,पानी,शिक्षा,आवास और रोजगार से जुड़ी मूलभूत आवश्यकताओं की वास्तविक स्थिति सरकार तक पहुंचा सकूँ।उपरोक्त उद्गार भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के नरवर सेक्टर की आदिवासी बस्तियों पीपलखाड़ी,निजामपुर,भीमपुर, थरखेड़ा में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कही। डॉ सोलंकी ने कहा कि 15 महीने की काँग्रेस की सरकार को उसके झूठ और जनहितैषी योजनाओं को बंद करने की सजा ईश्वर ने दी है अब आप सभी की ज़िम्मेदारी है कि शेष बचा काम आपको करना है और कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं आपके नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों को मज़बूत बनाना है। 
जनसंपर्क के दौरान डॉ सोलंकी के साथ विधानसभा समन्वयक दीवान अमिताभ सिंह हरसी,डॉ महेश आदिवासी जिलाध्यक्ष अनु.जनजाति मोर्चा,ब्रजेन्द्र सिंह परिहार सरपंच पीपलखाड़ी, तारान सिंह तौमर सरपंच निजामपुर,रवेंद्र सिंह बैस सरपंच थरखेड़ा, सुरेंद्र सिंह परिहार,अजय सिंह बैस, ललित जैन,नीरज तौमर,संजय सिंह,कैलाश कुशवाहा, राजेश कोली,देवेंद्र बाथम,असलम खान आदि उपस्थित रहे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!