पोहरी। जिले के बमरा गांव के पास बुधवार सुबह फसल काटने जा रहे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार करीब दो दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। घायलों ने बताया कि यह हादसा हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है।
चालक ने अचानक लगा दिए ब्रेक
परासरी गांव के निवासी मजदूर एक ट्रैक्टर-ट्राली से बमरा गांव जा रहे थे। बमरा से थोड़ी दूरी पर ही ड्राइवर ट्रैक्टर को लहराना शुरू कर दिया। जिस वजह से वह ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्रैक्टर को काबू करने के लिए ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाते समय ही ट्रैकर अनियंत्रित होकर पलट गया और हादसा हो गया। हादसे में 24 से ज्यादा मजदूर घायल हैं।
Be First to Comment