शिवपुरी। पिछोर के पडरा चौराहा चंदेरी रोड पर बीती रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे एक युवक अर्जुन केवट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा गोलू केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पिछोर अस्पताल से शिवपुरी रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोलू पुत्र राजू केवट निवासी चमरौआ अपनी बाइक से अर्जुन पुत्र कालीचरण केवट निवासी डेंडी गंगासागर मझरा को बैठाकर गुगरी से अपने गांव चमरौआ आ रहा था। बताया जाता है कि बाइक गोलू चला रहा था, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वह बुधनी नदी के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंित्रत होकर नदी किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठा अर्जुन केवट उलछकर सड़क पर आ गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा गोलू बाइक से गिरकर घायल हो गया।
Be First to Comment