शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत लहर्रा उरदना रोड पर एक वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए युवक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को शााम के समय बैजनाथ पुत्र मोतीलाल राजपूत (40) निवासी ग्राम उरदना बसई दतिया शाम के समय अपने घर जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बैजनाथ में टक्कर मार दी। घटना में बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायल हो इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment