शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम कराहलखेड़ा में रहने वाला युवक अपनी मां के साथ 13 मई को पैदल जा रहा था तभी अज्ञात बाइक सवारों ने युवका को रोक लिया और उसकी मां से सोने की लोंग छीन व पर्स छीनकर ले गए। मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जहां पुलिस ने एमपीडीपीके एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी कर उनको गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर से एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र कुशवाह के निर्देशन में थाना प्रभारी पिछोर निरी अजय भार्गव के दिशा निर्देशन एवं चैकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि रामेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की, विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने दोनों अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर दबिश देकर कमलेश्वर मैदान ग्राम करालखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे सेे घटना में प्रयुक्त एक बाइक एवं लूटी हुई एक सोने की लोंग 250 रू की नकदी, अन्य दस्तावेज बरामद किये गए।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पिछोर निरी अजय भार्गव, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, सउनि चरन सिंह, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र पाराशर, राजेन्द्र यादव, आरक्षक हीरासिंह पाल, सैनिक राकेश प्रताप सिंह एवं राहुल की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment