
शिवपुरी। खबर मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। सुबह जब मकान में रहने वालों की नींद खुली तो घटना का पता चला। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रामनाथ ने बताया कि 12 फरवरी की रात वह अपने परिजनों सहित घर में सो रहे थे। सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि घर के अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment