Press "Enter" to skip to content

खुदावली मे निकला संघ का पथ संचालन / Picchore News

शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड खुदावली का थ संचलन निकाला गया।। पथ संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइमरी स्कूल खुदावली में हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पिछोर के कार्यवाह सतेंद्र नरवरिया एवं जिला व्यवस्था प्रमुख कमलेश गुप्ता का बौद्धिक हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता एवं संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण हुआ तत्पश्चात संघ की 12 महीने लगने वाली शाखा का वार्षिक उत्सव हुआ जिसमें स्वयं सेवकों ने सूर्य नमस्कार, व्यायाम, योग, समता आदि प्रयोगों का प्रयोग किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमलेश गुप्ता ने कहा कि देश के लिए बलिदान हुए सभी हमारे पूर्वज हैं। हम सभी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर देश सेवा का संकल्प लें।

बौद्धिक के पश्चात पथ संचलन का शुभारंभ हुआ जो मिडिल स्कूल से प्रारंभ होकर प्राइमरी स्कूल पर समाप्त हुआ। जिसका ग्राम वासियों ने जगह-जगह आतिशबाजी फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक कोरोना के बचाव के लिए माक्स का प्रयोग किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पिछोर के प्रचारक अखिलेश रघुवंशी, केशव सिंह रावत, रायसिंह दंडोतिया, राजेंद्र स्वर्णकार, कुंज बिहारी शर्मा, सुनील भार्गव, लोकेंद्र शर्मा, विनीत दुबे, राजकुमार खटीक, हरिमोहन शर्मा, सुनील गुप्ता, प्रतिपाल सोलंकी, अरूण नामदेव, मुकेश सोलंकी, सोनू झा, नीलेश रावत, आशुतोष रावत, प्रमोद रावत, शैतान सिंह रावत, आनंद वंशकार आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!