Press "Enter" to skip to content

पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में ट्रकों में लगाए काले झण्डे, जताया विरोध / Shivpuri News

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने वैट टैक्स में कमी और एक समान पेट्रोल-डीजल की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-बेतहाशा बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की मूल्यववृद्धि के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बैनर तले सोमवार को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस मध्यप्रदेश शाखा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा व उपाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल के नेतृत्व में सोमवार को यह प्रदर्शन शहर के गुना वायपास पर किया गया जहां एबी रोड़ से गुजर रहे लोकल ट्रक एवं भारी वाहनों पर काले झण्डे लगाकर पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध संपूर्ण प्रदेश भर की भांति किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों के द्वारा जमकर प्रदेश और केन्द्र सरकार को ट्रक ऑपरेटर, ट्रक ऑनर और लोकल ट्रक एवं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर शहर के गुना वायपास से निकल रहे ट्रकों को रोक-रोककर उनमें काले झण्डे लगाए और इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया। इसके साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर संगठन के अध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा, उपाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, शाहिद खान,मुकेश शुक्ला व हृदेश सचदेवा गोलू आदि ने मिलकर डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल को सौंपा गया। इस ज्ञापन के साथ ही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की मांग रही कि पेट्रोल डीजल मृल्यवृद्धि वापिस ली जाए, वैैट टैक्स कम किया जाएगा, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए साथ ही एक समान पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्य घोषित हो, इस तरह अपनी इन मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश राठौर, विवेक सिंघल, मुन्ना रावत, समीर, शिवचरण मौर्य, कल्लू शिवहरे, हरि शिवहरे, सलीम खान, ओली बेग मिर्जा, महेश शिवहरे, फारूख खान, रामस्वरूप मौर्य, वशीर शाह, सुशील सेन, सत्तार खान, जगदीश खत्री, सुरेश शर्मा, पवन शिवहरे, रज्जाक एडवोकेट, सुरेश धाकड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिन्होंने आज विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और केन्द्र व राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि में वापिसी की मांग की।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!