Press "Enter" to skip to content

PCC चीफ बोले- बीजेपी किसानों से धोखेबाजी की अभियुक्त है: मेनिफेस्टो पर CM यादव ने कहा- पूरा करते है हम जो भी संकल्प लेते है उसे /मध्यप्रदेश

भोपाल

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेनिफेस्टो रिलीज किया।

बीजेपी के मेनिफेस्टो जारी होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया। पटवारी ने कहा- चाहे किसानों के ऋण माफी की बात हो। चाहे उनकी बीमा की सहायता राशि की बात हो। या उनके ऊपर ओला-पाला का प्रहार हो या गेहूं की खरीदी का धोखा हो, चाहे धान की खरीदी का धोखा हो। सबका एक अभियुक्त है भारतीय जनता पार्टी।

मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी-पटवारी

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा – दुनिया में अगर सबसे ज्यादा महंगाई की मार कहीं है तो हमारे देश में है। रुपए के मुकाबले डॉलर का अवमूल्यन किया। ये मोदी जी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है। नरेंद्र मोदी यह बताने में असमर्थ हैं कि दुनिया में सबसे बड़ा कर्जदार देश हमारा क्यों है? हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों को दुनिया में क्रिटिसिज्म किया जा रहा है। इसके लिए दोषी कौन है?

पटवारी ने कहा- बीजेपी यह बताने में भी असमर्थ रही कि मोदी गारंटी की जब बात करते हैं तो वह जो बोलते हैं वह करते ही नहीं हैं। यह मोदी की गारंटी है। 3100 धान का समर्थन मूल्य देने का बोला था नहीं हुआ। 2700 का गेहूं बोला था नहीं हुआ। मोदी ने गारंटी दी थी की बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देंगे, नहीं हुआ। किसानों की आय दोगुनी होगी, नहीं हुई। इस देश में मोदी ने जो बोला झूठ बोला मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

भाजपा जिन्हें राशन दे रही उन 80 करोड़ को गरीब बना दिया
पटवारी ने कहा- भाजपा जिनको राशन दे रही है। उन 80 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया। 84% बच्चों को बेरोजगार बना दिया जो आज घरों में नशा कर रहे हैं। इस देश में पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा महंगाई कर दी। हमारे देश में डॉलर और रुपए का जो अवमूल्यन हुआ है आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। देश में 10% लोगों के पास 90% संपत्ति पहुंच गई है। और 90% लोगों के पास 10% संपत्ति बची। मौलिक अधिकारों का हनन करने में देश नंबर वन हो गया। विश्व में इसका नाम घटा है।

सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम बोले- हम जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं
सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा- भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर संकल्प पत्र समाज के सामने लाने का निर्णय किया। मैं संकल्प समिति में सदस्य भी हूं। प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी, राजनाथ जी और नड्डा जी के साथ हमारा अपना संकल्प पत्र सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है। हम कल उसके बारे में विस्तृत बातचीत करेंगे। मैं आज भाजपा द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करता हूं। भाजपा ने देश के सामने अपनी बात रखी है। आज हमने विजन डॉक्यूमेंट को सामने रखा है अगर हम कोई संकल्प लेते हैं तो उसे लागू भी करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब की जन्मस्थली मप्र आ रहे
पीएम नरेन्द्र मोदी के पिपरिया दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है। हम सब उनका स्वागत करते हैं। खासकर जब नए वर्ष का शुभारंभ हुआ तब भी उनका शुभागमन हुआ और बाबा साहब की जन्मस्थली मध्य प्रदेश में है। हमारे सबके लिए गौरव और सौभाग्य की बात है कि आज उनकी जन्मस्थली को नमन करने के लिए वह मध्य प्रदेश की धरती पर आए हैं। मेरी ओर से अपना उनका अभिनंदन है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

भाजपा ने 2047 के विकसित भारत का विजन डॉक्यूमेंट पेश किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा आज का दिन हमारे लिए सौभाग्यशाली दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र 14 अप्रैल बाबा साहब की जन्म जयंती के अवसर पर जारी किया है। इस बात से अंदाजा ही नहीं लगा सकते बल्कि एक संकल्प ले सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगामी 5 साल भी गरीब कल्याण सेवा और सुशासन के लिए समर्पित रहेंगे। 2047 का विकसित भारत का संकल्प इस संकल्प पत्र में निहित है। कल हम सब लोग इसकी विस्तृत बातचीत करेंगे। मैं प्रधानमंत्री जी का, घोषणा पत्र समिति का, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री भी सदस्य थे। एक ऐसा संकल्प पत्र जो गरीब के जीवन में बदलाव लाने का काम हुआ है। आगामी समय में या भारत विकसित भारत बनेगा यह संकल्प पत्र के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत हुआ है।

बीजेपी ने किए 5 बडे वादे…

1. गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा।

2. 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा।

3. मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।

4. गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।

5. एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी।

संकल्प पत्र के लिए 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मेनिफेस्टो के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे। इसके बाद पार्टी को 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नमो ऐप के माध्यम से 4 लाख और वीडियो के माध्यम से 11 लाख लोगों ने अपने सजेशन पार्टी को दिए।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!