Press "Enter" to skip to content

पहले घर के बाहर की गाली-गलौंज, मन नहीं भरा तो कुल्हाड़ी से हमला कर युवक को किया घायल / Pohari News

 

शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेंद्र परिहार 22 वर्ष ने बताया कि 2 सुबह के समय की बात है मातादीन परिहार, सुमरन, दीवानसिंह एवं अरूण परिहार मेरे घर के सामने आए और मेना नाम लेकर गाली-गलौंज करने लगे। गाली-गलौंज की आवाज सुनकर मैं घर से बाहर निकला और कहा गाली देने से मना किया। इस पर मातादीन ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जो उसकी सिर में लगी। शोर-शराबा सुनकर मेरे पिता रामहेत परिहार घर के बाहर आए और बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन उक्त युवकों ने उसके पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह भी चोटिल हो गए। घटना के सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाकर मामले में केस दर्ज किया गया।

More from PohariMore posts in Pohari »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!