Press "Enter" to skip to content

एनएसएस ने किया बच्चों को बाल अधिकार पर जागरूक / Shivpuri News

शिवपुरी। रचना संस्थान नोडल चाइल्डलाइन शिवपुरी द्वारा शहर के शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 1 का संयुक्त कार्यक्रम बाल अधिकार एवं पोक्सो एक्ट ई बॉक्स पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए सिटी कोऑर्डिनेटर शालिनी दिवाकर ने बताया कि वर्तमान समय में जब हमारा देश कोविड-19 महामारी से उभर रहा है उसमें जरूरी है जो बच्चे मानसिक तनाव से ग्रस्त हुए हैं उनको बाहर लाना साथ ही देखा जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन बच्चों से संबंधित अपराधों में वृद्धि हो रही है उनकी रोकथाम हेतु हमें जन साधारण को जागरूक करना होगा इसी तारतम में आज शहर के पीजी महाविद्यालय  में विद्यार्थियों को बाल अधिकारों के बारे में पोक्सो एक्ट के बारे में और ईबॉक्स जहां आप सिर्फ एक मैसेज या कॉल के माध्यम से अपनी परेशानी या किसी और की भी परेशानी को आप अवगत करा सकते हैं ओर समाधान प्राप्त कर सकते है इन विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया साथी आज के कार्यक्रम में उपस्थित सौरभ भार्गव ने बताया कि कि आज शहर ही नहीं पूरे देश में चाइल्ड लाइन 1098 एक ऐसी सुविधा है जिस पर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चे अपनी समस्याओं से या अपने ऊपर हो रहे किसी भी प्रकार के शोषण से अवगत करा सकते हैं या उनके गार्जियन संबंधित 1098 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिस पर सिर्फ 1 घंटे के अंदर संबंधित जगह से चाइल्डलाइन एक्टिव होकर उन तक पहुंचेगी और उनकी परेशानी के समाधान के लिए कार्यरत रहेगी साथ ही जो विद्यार्थी खेल के प्रति रुचि रखते हैं उनसे आवाहन किया कि वह अपनी इस रुचि को सिर्फ रुचि तक सीमित ना रखें उसमें आगे बढ़ने के प्रयत्न करें इस हेतु चाइल्डलाइन आपकी मदद करेगी आप जिस भी विधा में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उसे हेतू आपकी मदद की जाएगी साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने कहा कि हम एकेडमी में बच्चों को किताबी ज्ञान तो दे सकते हैं पर उनको वास्तविक ज्ञान होना जरूरी है एवं बच्चों को खुद से सारी जानकारी अपने माता पिता को बताना अति आवश्यक हैं साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लवी शर्मा ने एनएसएस के विषय में बच्चों के बाल अधिकारियों को स्पष्ट रूप से व्याख्या की एवं सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया इस मौके पर एलएलबी विभाग के विभाग प्रमुख दिग्विजय सिंह सिकरवार भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एनएसएस की साक्षी गुप्ता, राधिका, श्रेया मुदगिल, राखी शाक्य, प्रद्युम्न गोस्वामी, आदर्श जैन,यश प्रताप सिंह  आदि संदर्भ उपस्थित रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!