नरवर। नरवर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बरखाड़ी में रुपए के लेनदेन को लेकर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई के साले का अपहरण कर लिया। मामले को लेकर अपहरण हुए युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन आरोपित हाथ न लग सके। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर से मिलने वाले भाड़े के हिसाब किताब को लेकर अपहृत रामवीर गुर्जर के छोटे भाई रामनिवास गुर्जर और उनके जीजा राघवेंद्र के छोटे भाई रामवीर गुर्जर के बीच विवाद चल रहा था। रामवीर गुर्जर का कहना था कि उसे रामनिवास से 2.89 लाख रुपए लेना है।
लेकिन रामनिवास 45 हजार रुपए देने की बात कह रहा था। इसे लेकर डेढ़ माह पहले पंचायत भी बुलाई थी। उसमें भी विवाद नहीं सुलझा था। विवाद इतना बड़ गया कि रामवीर गुर्जर ने साथियों के साथ आकर रामनिवास के छोटे भाई रामवीर को अगवा कर लिया।
Be First to Comment