शिवपुरी। नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 विजयपुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 में यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अभी हाल ही में कुछ समय पूर्व सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था। लेकिन सड़क निर्माण कार्य तो पूर्ण हो गया परंतु बारिश के चलते नगर पालिका के प्रसासनिक अधिकारियों की सड़क निर्माण कार्य के समय जो लापरवाही सड़क में बरती गई उसकी पोल खुलती हुई नजर आयी हैं। जहाँ हाल ही में रविवार की दोपहर को हुई शहर में पहली बारिश से ही विजयपुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 की सड़क में बारिश का पानी इतना भर गया हैं कि पानी अब वहा निवास करने वाले लोगो के घरों में भरना शुरू हो गया हैं। जहाँ नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों की पोल खुलती साफ दिखाई दे रही हैं। रविवार की दोपहर हुई बारिश से निर्माण कार्य के दौरान जो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई उसका सामना विजयपुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 में निवास करने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा हैं। जो कि सड़क निर्माण कार्य के समय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क में ढालान ना होने के कारण बारिश का पानी लोगो के घरों के सामने एकत्रित होता नजर आ रहा हैं। वही बारिश का पानी निकास के लिए ना तो कॉलोनी में नालियों का निर्माण कराया गया ना ही पानी निकास के लिए कोई उपाय नगर पालिका प्रसाशन की अनदेखी के चलते विजयपुरम कॉलोनी की गली नंबर 2 में निवास करने वाले लोगो को बारिश के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जब इस समस्या को लेकर स्थनीय लोगो ने नगर पालिका के सीएमओ गोविंद भार्गव को जब अपनी समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने कॉलोनी वासियों को समस्या को दिखवाने का हवाला तो दे दिया परंतु अभी तक उस समस्या का कोई भी निराकरण नगर पालिका सीएमओ गोविन्द भार्गव द्वारा नही किया गया जहाँ स्थनीय लोग नगर पालिका की इस ओछी हरकत गुस्साए नजर आ रहे हैं।

नगरपालिका के नवनिर्मित विकास की तस्वीरें आयी सामने / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पत्नी और सह-अभियुक्तों को पति की हत्या के लिए आजीवन कारावास / Shivpuri News
- करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ रोहित भदकारिया पर आशा कार्यकर्ताओं ने लगाये शोषण के आरोप / Shivpuri News
- कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित मार्गों का किया निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की / Shivpuri News
- शिवपुरी के कोलारस का साखनौर बाढ़ से घिरा, पचावली का पुराना पुल डूबा / Shivpuri News
- मानव वेलफेयर सोसाइटी ने तिकोनिया पार्क में छायादार, फलदार एवं फुलवारी के 51 पौधे रोपे / Shivpuri News
Be First to Comment