Press "Enter" to skip to content

सरपंच पति ने जनपद अफसरों पर बरसाईं गोलियां, एडीईओ की मौत ! Murena News

Sarpanch husband showers bullets on district officers, death of ADEO

  • घोटाले की जांच कर रहे थे जौरा जनपद के अधिकारी आरोपी ने चलती कार का पीछा कर फायरिंग की

मुरैना . ग्राम पंचायत में हुए करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य की शिकायत व जांच करने से खफा नंदपुरा सरपंच के पति ने अपने 10-15  साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की एसयूवी कार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कार में सवार जनपद जौरा के एडीईओ (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) की मौत हो गई, जबकि पंचायत इंस्पेक्टर व शिकायतकर्ता जख्मी हो गए। घटना बुधवार शाम 5.30 बजे जौरा थाना क्षेत्र के बिलगांव-कुम्हेरी के बीच की है।
नंदपुरा पंचायत की सरपंच आरजू देवी के खिलाफ गांव में ही रहने वाले सुभाष सिकरवार ने निर्माण कार्यों में घोटाले की शिकायत की थी। इसकी जांच जौरा जनपद के पंचायत इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिंह सिकरवार कर रहे थे। सरपंच का पति रामकिशोर सिकरवार इससे नाराज था। बुधवार  शाम  शिकायतकर्ता सुभाष सिकरवार एडीईओ शिवचरन शाक्य व इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिकरवार को अपनी एसयूवी से जौरा जनपद से मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान सरपंच पति अपनी स्कॉर्पियो कार से पीछे लग गया।
एसयूवी के कांच फूटे… शिकायतकर्ता को भी गोली लगी, जैसे-तैसे तेज गति से गाड़ी भगाकर बचाई जान : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से सरपंच पति व उसके साथियों ने बंदूकों से शिकायतकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर किए। फायरिंग से आगे चल रही एसयूवी का पिछला शीशा चकनाचूर हो गया।  कार की बीच की सीट पर बैठे एडीईओ शिवचरन शाक्य को एक गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक-एक गोली लगने से सुभाष व जगन्नाथ जख्मी हो गए। शिकायतकर्ता सुभाष सिकरवार का बेटा सौरभ गाड़ी को भगाकर ले गया। इसके बाद आरोपी कुम्हेरी की ओर भाग निकले। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक सिटी कोतवाली टीआई अतुल सिंह घायल फरियादियों के बयान दर्ज कर शून्य पर कार्रवाई कर रही थी।
पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी भी ठोकी : आरोपियों की गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि सबलगढ़ से लौट रहे सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार व जिलाध्यक्ष भाजपा केदार सिंह यादव की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हालांकि जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!