मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान पर खुलने के बाद बंद हरे निशान पर हुए हैं। सुबह 208 अंकों की कमजोरी के साथ खुला भारतीय शेयर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 83 अंकों की तेजी के साथ 37,482 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ 11,118 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं सुबह कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद होने के बाद खुले बाजार में कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत और गिर गए। यह 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट नजर आई थी। सेंसेक्स जहां 289 अंक गिरकर 37,397 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 103 अंक फिसलकर 11,085 के स्तर पर बंद हुआ।
Be First to Comment