Press "Enter" to skip to content

MPPSC2016-भटनावर से प्रशांत त्रिवेदी का बाल विकास अधिकारी में चयन

पोहरीं-(योगेन्द्र जैन)- शाम  घोषित हुए एम पी पी एस सी के परीक्षा परिणाम में पोहरीं तहसील के छोटे से कस्वा भटनावर के  प्रशांत त्रिवेदी का बाल विकास अधिकारी के लिए चयन होकर भटनावर सहित शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है।
प्रशांत त्रिवेदी के पिता मुन्ना लाल त्रिवेदी  पोहरीं में शासकीय शिक्षक  पद पर पदस्थ हैं।
आज घोषित 2016 पी एस सी के परीक्षा परिणाम में प्रशांत त्रिवेदी से चर्चा  के दौरान बताया कि हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहती हैं। एव भविष्य में आई ए एस बनकर देश सेवा करना उनका अगला लक्ष्य है। बधाई देने वालो में विक्रम जैन,रुस्तम पचौरी, माधव सिंह धाकड़ ,बृजेश दीक्षित एव अन्य नागरिकों ने बधाई दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!