Press "Enter" to skip to content

मेडिकल कॉलेज से लगी 150 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से लगी 150 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा था मामले को लेकर अधिकारियों व पुलिस से शिकायत की गई। लोग चूना डालकर और पत्थर रखकर अपना-अपना प्लॉट आरक्षित करते देखे गए। कुछ लोगों ने तो झोंपड़ियां बना ली थी। करीब 70 बीघा जमीन में से 38 बीघा (8.031 हैक्टेयर) जमीन मप्र हाउसिंग बोर्ड को आवंटित है, उस पर भी लोगों ने कब्जा कर लिया है। मेडिकल कॉलेज की बाउंड्रीवॉल से लगी रास्ते किनारे की जमीन पर भी लोगों ने चूना डालकर अपने-अपनप्लाॅट बना लिए थे।

मेडिकल कॉलेज के बगले से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनी है। उसी के बगल से खाली पड़ी 38 बीघा सरकारी जमीन पर भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बसाने जा रहा है। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने 2.31 करोड़ प्रीमियम और 50 लाख रुपए का भू-भाटक राजस्व विभाग को जमा करा दिया है। यह जमीन कृषि में दर्ज है जिसका लैंडयूज परिवर्तन कराने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में प्रस्ताव भेजा है। इधर लोगों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया है।

प्रशासन के पहले कब्जा रोकने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने चौकीदार भी रखा था। लोगों को रोकते-रोकते चौकीदार हताश हो गया और उसने भी टोका-टाकी बंद कर दी। मामले की शिकायत कोतवाली थाने से लेकर एसडीएम और तहसीलदार से की जिस पर सोमवार को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों को समझाईश देकर कहा कि यह शासकीय जमीन है इस पर अतिक्रमण न करें अगर किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान टीम ने एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी को चैक किया जिसमें गेंदी पड़ी मिली जब पूछा तो कहा कि वह भी कब्जा करने आया है जिस पर पुलिस उसे थाने ले गई।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!