Press "Enter" to skip to content

महिलाओं ने की तलवारबाजी भगवान राम के जन्मोत्सव पर: विशेष पूजा की जयपुर में भगवान राम के वंशज ने; रामलला निकले चांदी की ज्वेलरी पहनकर /राजस्थान

जोधपुर

भगवान राम का जन्मोत्सव राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। पाली, जोधपुर, अलवर, सहित कई शहरों में रामलला की भव्य शोभयात्राएं निकाली जा रहीं हैं। पाली में पहली बार भगवान श्रीराम चांदी के गहनों का शृंगार कर शोभायात्रा में निकले हैं।

वहीं, जोधपुर में भी करीब 350 झांकियां रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होंगी। इसके साथ 29 अखाड़े भी इसमें होंगे जो शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

जयपुर में पूर्व राजपरिवार और भगवान श्रीराम के वंशज ने भी रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं, सीकर में वाहन रैली और हाथी, घोड़ों और ऊंटों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इन विशेष आयोजनों में महिलाओं और युवाओं की भी विशेष भागीदारी है। इन धार्मिक कार्यक्रमों में तलवारबाजी, बैंड-वादन सहित कई प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

सरदारशहर में शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल

सरदारशहर (चूरू) में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चूरू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गांधी चौक पर बनाए गए एक मंच से रैली पर फूल बरसाए।

मेहंदीपुर बालाजी में महाआरती

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी स्थित सीताराम मंदिर में महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने जन्मोत्सव महाआरती की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: