Press "Enter" to skip to content

 महिला स्पोर्ट्स टीचर की संदिग्ध मौत भोपाल में लव मैरिज की थी 2 साल पहले कॉलोनी के चौकीदार से /#मध्यप्रदेश

भोपाल

सृष्टि और मोनू अहिरवार की शादी का फोटो।

भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में किराए से रहने वाली नव विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। बुधवार की देर रात वह खाना खाने के बाद घर में सोई थी। सुबह 6 बजे परिजनों ने उसका बिस्तर पर बेसुध हालत में देखा। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। महिला एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

मृतक की ननद द्रोपदी के मुताबिक भाभी सृष्टि पांडे (30) ने दो साल पहले उनके भाई मोनू अहिरवार से लव मैरिज की थी। भाभी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली थीं। यहां पंचवटी कॉलोनी एयरपोर्ट रोड में किराए का कमरा लेकर रहती थीं और बैरागढ़ के प्राइवेट स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर काम करती थीं।

चौकीदारी के दौरान हुआ था परिचय

द्रोपदी ने बताया कि हमारा परिवार पूर्व में पंचवटी कॉलोनी में चौकीदारी करता था। भाई भी यही काम करता था। तब उनका और भाई का परिचय हुआ, दोनों में बातचीत होने लगी और कुछ ही दिन में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की। हालांकि शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। दोनों की फिलहाल कोई संतान नहीं थी।

13 दिन बाद थी एनिवर्सरी

सृष्टि ने ठीक दो साल पहले 28 फरवरी को शादी की थी। 13 दिन बाद उसकी एनिवर्सरी थी। द्रोपदी का कहना है कि बीते 6 महीनों से भाभी की तबीयत खराब थी। उन्हें लंबे समय तक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें ब्लड प्रेशर सहित शुगर की बीमारी थी। बुधवार की रात को खाना खाने के बाद सो गई थीं।

भाभी ने कॉल पर बताया भाभी कुछ बोल नहीं रहीं

सुबह 6 बजे भाई ने कॉल पर बताया कि भाभी बिस्तर पर बेसुध हैं, कुछ भी बोल नहीं रही हैं। जिसके बाद कमरे पर जाकर देखा, भाभी को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घेषित कर दिया। कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। भाभी के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!