Press "Enter" to skip to content

आप महिला हैं और आपकी उम्र 35 वर्ष है तो रोजगार के लिए करें आवेदन / Shivpuri News

शिवपुरी। यदि आप की उम्र 18 से 35 वर्ष है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, फिर भी आप अब तक नौकरी हासिल नहीं कर सके, जॉब करने की इच्छुक हैं तो फिर आपके लिए रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के प्रबंध किए जा रहे हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश शासन द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से IFFD मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोडक्शन(वस्त्र निर्माण) कंपनी शिवपुरी द्वारा जॉब वैकेंसी और ट्रेनिंग करने के महिला आवेदक से आवेदन मांगे है। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन 7 जुलाई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक जमा किए जाएंगे। आवेदन जमा होने के बाद 8 जुलाई को छटनी होने के उपरांत आवेदकों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।

FFD कंपनी द्वारा इच्छुक 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आवेदक को सेल्स मैनेजर, सेल्स एग्जीक्युटिव, मार्केटिंग एग्जीक्युटिव, महिला ट्रेनर (डिजाइनिंग, स्टीचिंग) पद पर चयनित किया जाएगा। जिसमें 5 से 15 हजार तक वेतन मिलेगा। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इच्छुक महिला आवेदक अपना आवेदन जमा कर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं।

 

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!