एसपी राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी ने बढ़ाया मनोबल
शिवपुरी। समाजसेवी संगठन वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मोत्सव अवसर पर संगठन के द्वारा शिवपुरी जिला मुख्यालय स्थित प्रेम बिला परिसर में कोरोना काल में सेवा करने वाले वैश्य कोरोना वॉरियर्स का यहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इन वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक सहित एडीएम उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करने वालों में वैश्य महाम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल, जिला प्रभारी अजीत अग्रवाल ठेईया, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, जिला महामंत्री राजेश जैन राजू, युवा इकाई जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ लढ़ा, जिला महामंत्री रमन अग्रवाल सांवरिया ग्रुप, संगठन मंत्री सूरज जैन, प्रदेश कार्य.सदस्य देवेंद्र जैन खतोरा, संरक्षक तेजमल सांखला, मंत्री सुमत गुप्ता, पवन जैन नरवर, उपाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन धौलागढ़, दिनेश गर्ग गुड्डे, प्रांशुल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, महिला प्रभारी प्रीति जैन, महिला जिलाध्यक्ष रेणु अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भारती जैन, महामंत्री विनिता जैन, मधु मित्तल, मंजू रमन अग्रवाल आदि मौजूद रही जिन्होंने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष हरीओम जैन द्वारा दिया गया।
इसके साथ ही वैश्य महिला ईकाई द्वारा आयोजित तुलसी सजायो पृतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार पूनम राठी, द्वितीय पल्लवी जैन व तृतीय शोभा गुप्ता को प्राप्त होने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वैश्य महासम्मेलन के कोरोना वॉरियर्स प्रतिभाओं में शामिल वैश्य प्रतिभाओं में स्वास्थ्य विभाग से सी.पी.जैन, एलडीसी सुनील जैन, रक्तदान करने वाले अमित खण्डेलवाल, अमित गोयल, एएनएम नीलम जैन, निक्की खण्डेलवाल, अध्यक्ष लायंस सेन्ट्रल अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन सहित वरिष्ठ पत्रकार संजीव बांझल, अशोक अग्रवाल, योगेन्द्र जैन, सेवा भावी सांवरिया ग्रुप के चेयरमैन रमन अग्रवाल का शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर अतिथियों के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
500 महावैक्सीनेशन का रखा गया था लक्ष्य
वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन ने लगाया कि इस सम्मान समारोह के साथ प्रेम बिला परिसर में कोरोना महावैक्सीनेशन के रूप में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मोत्सव पर 500 वैक्सीनेशन का लक्ष्य वैश्य महासम्मेलन के द्वारा रखा गया था लेकिन दोप.3 बजे ही वैक्सीन खत्म होने के कारण यहां केवल 135 लोगों को ही कोरोना का टीका लगा सका, शेष लोगों को आने वाले कल में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन की सेवा गतिविधियों पर एडीएम उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव बांझल ने जबकि आभार प्रदर्शन राजेश जैन राजू प्रेमस्वीट्स द्वारा व्यक्त किया गया।
Be First to Comment