उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को पंचामृत अभिषेक का जल भर गया। यह स्थिति जल निकासी के लिए लगाई मोटर खराब होने से बनी। नजारा देख कई श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई। मालूम हो उज्जैन के महाकाल मंदिर की पहचान स्वच्छ आईकॉन पैलेस के रूप में है। यहां सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा गया है। बावजूद इसके गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में पंचामृत अभिषेक पश्चात अनुपयोगी जल गर्भगृह में भराने से व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए।
बताया कि बैकअप स्वरूप एक अन्य मोटर भी रखी जाती है, लेकिन वह भी खराब थी। जानकारी लगने पर तत्काल सफाई श्रमिक की मदद से ये जल बाहर निकाला गया। तुरंत व्यवस्था में सुधार के लिए नई मोटर लगाई गई, तब जाकर गर्भगृह स्वच्छ नजर आया।
Be First to Comment