Press "Enter" to skip to content

बारिश का अलर्ट रीवा-सागर संभाग में। MP में नमी ला रही हवाएं बंगाल की खाड़ी से, बढ़ोतरी रात के टेम्प्रेचर में /#मध्यप्रदेश

भोपाल

मध्यप्रदेश में 5वें दिन बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। जबलपुर में मंगलवार रात पानी गिरा। आज सुबह कोहरा रहा। मौसम विभाग ने रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड-दतिया में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। भोपाल में अगले 2 दिन बादल रहेंगे।

मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी मराठवाड़ा (महाराष्ट्र) के ऊपर चक्रवाती घेरा है। एक रीवा संभाग के आसपास लोकल लेवल पर चक्रवाती घेरा है। इसकी वजह से दक्षिणी हवाएं एक्टिव हैं, जो बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही हैं। इससे बुधवार को भी रीवा, सागर संभाग और इनसे लगे ग्वालियर, भिंड, दतिया में बूंदाबांदी रहेगी। बादल अगले दो दिन तक रहेंगे। इसके बाद मौसम खुलने लगेगा। तब तक न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी। सिस्टम गुजरने के बाद एक-दो डिग्री की ही गिरावट रहेगी।

इधर, दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार रात प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के पार चला गया। पचमढ़ी और टीकमगढ़ में यह सबसे कम 11 – 11 डिग्री रहा। सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा दमोह में 18 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को दिन में खंडवा-खरगोन में टेम्प्रेचर 32 डिग्री के पार पहुंच गया।

भोपाल में अगले दो दिन बादल रहेंगे।

भोपाल में अगले दो दिन बादल रहेंगे।

बड़े शहरों में मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान

भोपाल15.6 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
इंदौर15.0
ग्वालियर14.6
जबलपुर15.2
उज्जैन17.6

सोमवार रात, मंगलवार को दिन में ऐसा रहा टेम्प्रेचर…

MP के बड़े शहरों में तापमान

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!