Press "Enter" to skip to content

आंजना बोले- कृपलानी पागल होकर घूमेगा मंत्री नहीं बनाया तो: निर्दलीय उम्मीदवार बाड़मेर से भाटी ने कहा- मौका नहीं मिला 4 जून को नाचने का इसलिए अभी नाच रहे है डोटासरा /राजस्थान

चिंतौडगढ़

बाड़मेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सभा में पहुंची भीड़।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन था। बचे हुए प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया। इसमें भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नाम भी शामिल हैं। नामांकन के बाद हुई सभाओं में नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला।

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने निम्बाहेड़ा से भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी के बयान पर पलटवार किया। कहा- दो बार सांसद, कैबिनेट मंत्री, सीनियर लीडर को मंत्री नहीं बनाए तो दिमाग तो विचलित हो जाता है। जिस दिन सीएम भजनलाल शर्मा से मिलूंगा तो जरूर कहूंगा कि भाई कृपलानी को मंत्री बना दे नहीं तो ये पागल होकर घूमेगा।

शिव विधायक और बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने डोटासरा के डांस पर तंज कसते हुए कहा- आप नाच रहे हैं। वे सही कह रहे थे 4 जून को नाचने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए अभी नाच लेते हैं।

खड़गे ने कहा- कांग्रेस के लोग देश के लिए लड़े

खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा- जो आजादी के लिए लड़े वो कांग्रेस पार्टी के लोग लड़े। तुम्हारे घर से कौन आगे आकर देश के लिए काम किया। क्या मोदी या फिर शाह के घर से। उस समय तो शाह और मोदी पैदा भी नहीं हुए थे। तुम तो अंग्रेजों के साथ थे, जब गांधी जी लड़ रहे थे। तुम लोग खुशियां मना रहे थे, सरकारी नौकरियों में घुस रहे थे। हमारे कांग्रेस के लोग ला​​ठियां खा रहे थे।

आंजना बोले- मंत्री नहीं बनाया तो विचलित हो गए

निम्बाहेड़ा से भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी के निपटाने वाले बयान पर पलटवार करते चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कहा- मैं खुद निपटा चुका हूं कृपलानी को और मैंने नहीं, जनता ने निपटाया। अगली बार जनता निपटाएगी। दो बार सांसद, कैबिनेट मंत्री, सीनियर लीडर को मंत्री नहीं बनाए तो दिमाग तो विचलित हो जाता है। जिस दिन सीएम भजनलाल शर्मा से मिलूंगा तो जरूर कहूंगा कि भाई कृपलानी को मंत्री बना दे नहीं तो ये पागल होकर घूमेगा। इसलिए निपटाने का काम कोई आदमी नहीं, जनता कर सकती है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!