कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम कुल्हाड़ी क पस एक चलते ट्रक में आग लग गइ्र। ट्रक में टायर भरे हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मुंबई से कासगंज टायर लेकर जा रहा था, लेकिन ग्राम कुल्हाड़ी के पास अचानक ट्रक ने आग पकड़ ली। आग लगते देख ट्रक चालक ने ट्रक को किनारे पर खड़ा कर दिया। आग इतनी भयानक थी कि टायर सहित ट्रक जलकर राख हो गया।
Be First to Comment