कोलारस। कोलारस क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम भाटी में सूखे की िस्थति निर्मित हो गई है। यहां रहने वाले ग्रामीण पलायन को मजबूर हो गए हैं। समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने सचिव सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब ग्रामीणाें ने पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा है और कहा है कि जल्द ही पानी की समस्या हल नहीं हुई तो एक-एक कर ग्रामीण पलायन करने लगेगे और पूरा गांव खाली हो जाएगा।
ग्राम भाटी के ग्रामीण लल्लू, रामशरन, पप्पू, कमरलाल, रामसेवक, अशोक, अरूण, हरीराम, दिलीप सहित जुगआ जाटव ने बताया कि गांव में पेयजल की भयंकर समस्या है। बोर खराब पड़े हुए हैं और कुएं सूख गए हैं। पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं। इतना ही नहीं कई ग्रामीण तो पेयजल समस्या को लेकर पलायन तक करने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एडीईओ जनपद पंचायत 13 अप्रैल को ग्राम में आए थे लेकिन सचिव हरिबल्लभ शाक्य एक भी दिन ग्राम में नहीं आए। ग्राम की बोर खराब पड़ी है। कई बार पंचायत में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वरिष्ठ अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment