शिवपुरी। सिटी सेंटर करैरा में घर से चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों के कब्जे से 30 हजार नगद सहित सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं।
फरियादी प्रदीप अवस्थी (41) पुत्र सुखदेव प्रसाद निवासी सिटी सेंटर करैरा के घर में 24 अप्रैल को 12 से 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने 19 मई को धारा 454, 380 भादंवि तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। चोरी करने वाले छोटू साहू पुत्र मनीराम निवासी गली नंबर-2 नया अमोला और जितेंद्र उर्फ जीतू (18) पुत्र सरनाम कलावत निकले। दोनों के कब्जे से 30 हजार नगद और 20 हजार कीमत के सोने व चांदी के जेवर जब्त किए हैं।
उधर मायापुर के पिपरोदा उबारी गांव में 36 साल के युवक रामकुमार यादव (36) शुक्रवार की सुबह घर के चबूतरे पर मृत मिला। बड़े भाई शिवकुमार यादव का कहना है कि वह खनियाधाना में रहता है। शुक्रवार की सुबह 9 बजे पिता मुसाबसिंह यादव ने फोन पर बताया कि रामकुमार घर के चबूतरे पर मरा पड़ा है।
Be First to Comment