करैरा। करैरा-सुनारी रोड पर बुधवार की शाम 4 बजे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक सामने आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सुनारी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया है।
सुजान (40) पुत्र राजाराम बघेल अपने छोटे भाई इंदर सिंह बघेल (35) निवासी इंदरगढ़ दतिया अपने भाई के साथ हैंडपंप सुधारने के लिए ग्राम छिरारी जा रहा था। जैसे ही सुनारी- करैरा रोड पर मंगला माता मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुजान सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा छोटा भाई इंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सुनारी चौकी प्रभारी रूपेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया।
Be First to Comment