Press "Enter" to skip to content

करैरा में दो सड़क हादसे: पहला महिला को मारूती वैन ने मारी टक्कर, दूसरी इनोवा कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल / Karera News

करैरा। करैरा नगर मुगावली तिराह हाइवे पर बना डेंजर जोन आए दिन एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है। यहा हर रोज या तो एक्सीडेंट से घायल हो जाते है या अपनी जान गवां बैठते है। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार रात 9:40 पर गुप्ता दाल के पास सडक पर टहलने निकली महिलाओं को एक ओमनी कार ने टक्कर मार दी और टक्कर मार कर चालक कार लेकर भाग गया जिससे दो को हल्की चोट आई एक महिला मधु पत्नी मनोज बिलैया उर्म 40 वर्ष को गंभीर जोट आई जिन्हें आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसका उपचार किया। 

 


वहीं शनिवार सुबह 6 बजे के लगभग मुगावली तिराह पर शिवपुरी से झांसी जा रही इनोवा कार ने बाइक पर सवार दो लोगो मे टक्कर मारी और भाग गया। जिसमे एक महिला सहित दो लोग घायल हुए दोनों घायलों को वहां मौजूद लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया ।

घायल शिवम कुशवाहा पुत्र राम सेवक कुशवाहा, महिला खुशबू पारस पुत्री रंजीत पारस दोनो गंभीर चोट आई। डॉ. अखलेश शर्मा ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर शिवपुरी रेफर कर दिया। शिवम कुशवाहा की हालत खराब थी उसने रास्ते मे दम तोड दिया। पुलिस एएसआई रतीराम चौकटिया ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!