करैरा। नेशनल हाइवे चंगेज पहाड़िया के पास भाई की बारात से लौटकर आ रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज एक बाइक चालक अपने भाई की बारात से ग्राम सिरसौना करैरा से ग्राम लायरटा जिला दतिया को जा रहा था। तभी हाइवे पर पीछे से तेज रफ्तार से शिवपुरी से आ रहे अज्ञात ट्रेक ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मृतक के बहनोई सुनील कुमार अहिरवार ने बताया है कि दुर्ग सिंह पुत्र रामजी शरण अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम लायरटा जिला दतिया अपने भाई नरेश की शादी की विदाई करके ग्राम सिरसौना से ग्राम लायरटा जिला दतिया मोटर साइकिल से जा रहा था।
जैसे ही यह करैरा हाइवे पर चंगेज पहाड़ियों के पास से गुजरा शिवपुरी से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेक ने जोर दार टक्कर मार दी। इससे मृतक दुर्ग सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि मृतक के सिर में गंभीर चोटे आई। करैरा पुलिस ने पीएम कराकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया।
Be First to Comment