Press "Enter" to skip to content

वर्चुअल जॉब फेयर में 22 आवेदकों को मिला रोजगार / Shivpuri News


शिवपुरी/
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस जॉब फेयर में शामिल 136 आवेदक में से 65 आवेदकों के साक्षात्कार उपरांत 22 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्चुअल जाॅब फेयर में मालव मिल्क प्रोडक्शन कंपनी एवं ऑल इन वन कंसलटेंसी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। जिसमें मानव मिल्क प्रोडक्शन कंपनी द्वारा 13 आवेदकों एवं ऑल इन वन कंसल्टेंसी द्वारा 9 आवेदकों का चयन किया गया।
इसके साथ ही आज 29 जून को भी वर्चुअल जाॅब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुरुकृपा कंसल्टेंसी द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। इस जाॅब फेयर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो वर्चुअल जॉब फेयर में शामिल होना चाहते है वे 9893583347 पर सम्पर्क कर सकते है। वर्चुअल जॉब फेयर  Google Meet के माध्यम से अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आवेदक Google Meet की link: https://meet.google.com/aku-msqj-vpj  के माध्यम से जाॅब फेयर में भाग ले सकते है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!