Press "Enter" to skip to content

चार घंटे में बदल गई डीएवीवी की मेरिट लिस्ट, फर्जीवाड़े के अाराेप ! Indore News

DAVV's merit list changed in four hours

  • विवि प्रबंधन ने कहा- पहले सिर्फ टेस्टिंग की थी

इंदौर . देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की सीईटी निरस्त करने के बाद मेरिट आधार पर हो रहे एडमिशन में कथित तौर पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। चार घंटे में ही मेरिट लिस्ट मेंं बड़ा बदलाव हो गया। इस पर छात्रों ने सवाल उठाए हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने फर्जीवाड़े से इनकार किया है।
मेरिट लिस्ट तैयार करने वाली टीम का कहना है कि पहले टेस्टिंग की थी। उसमें आधे घंटे में जिन छात्रों ने अपनी मेरिट देखी, उनकी मेरिट में मामूली बदलाव हुआ है। बाद के साढ़े चार घंटे में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की। बताया जाता है कि नई मेरिट लिस्ट बुधवार काे जारी की जा सकती है। वहीं, एडमिशन के लिए काउंसलिंग 8 अगस्त से शुरू हाेगी।
जितने भी छात्र काउंसलिंग के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचेंगे, उनके 12वीं अाैर ग्रेजुएशन के अंक चेक किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मेरिट लिस्ट जारी की थी। हर छात्र को उसके लॉगइन-पासवर्ड के जरिए उनकी मेरिट दिखाई दे रही थी। आधे घंटे बाद ही लिंक बंद हो गई, जाे रात करीब 9.45 बजे खुली। सुबह जब छात्रों ने दोबारा मेरिट लिस्ट देखी तो कई छात्रों की रैंक ही बदल गई। एक से 15 नंबर तक की मेरिट में बदलाव हुआ है। इस पर छात्राें ने यूनिवर्सिटी से शिकायत की। इसके बाद कुलपति डॉ. रेणु जैन ने यूटीडी पहुंचकर अधिकारियाें से बात की।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!