Press "Enter" to skip to content

युवक के पाक में होने की स्थिति पर राज्य सरकार वापसी की हरसंभव कोशिश करेगी – कमलनाथ ! Indore News

khandwa news cm kamalnath assured family of youth feared in pakistan

  • गुमशुदा युवक के पाकिस्तान जेल में होने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्रीने ट्वीट किया
  • मानसिक रूप से कमजोर 40 वर्षीय राजू लक्ष्मण भील तीन महीने से लापता

खंडवा/इंदाैर. खंडवा के गुमशुदा युवक के पाकिस्तान में हाेने की खबर आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उसे वापस लाने की हर संभव काेशिश की बात कही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा कि गुमशुदा के पाकिस्तान में होने की स्थिति में राज्य सरकार विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर उसे वापस भारत लाने के हर संभव प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खंडवा जिले के इंधावडी गांव के राजू लक्ष्मण भील के गुमशुदा होकर पाकिस्तान पहुंचने की परिवार द्वारा आशंका जताने पर प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह है मामला
ऐसी खबर है कि खंडवा जिले के इंधावड़ी निवासी 40 वर्षीय राजू लक्ष्मण भील भूलवश पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया था, जहां उसे जासूसी के आरोप में पकड़ लिया गया है। मानसिक रूप से कमजोर इस युवक का तीन महीने से कुछ पता नहीं था। परिजन का कहना है कि वह इसके पहले भी कई बार घर से गायब हो जाता था। उसके पाकिस्तान में होने की खबरों के बाद से प्रशासन के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरूकर दी है।
उधर, बेटे के पाकिस्तान में पकड़े जाने की सूचना के बाद राजू की मां बसंताबाई की तबीयत खराब हो गई है। जब से उसे पता चला है कि बेटा हजारों मील दूर दुश्मन देश की सीमा में चला गया, तब से उसका रो-रोकर बुरा हाल है। राजू के छोटे भाई दिलीप के मुताबिक मां की तबीयत बिगड़ने पर गांव के ही डॉक्टर काे बताया। डॉक्टर के मुताबिक मां तनाव में इसलिए उसको सिर दर्द और चक्कर आ रहे हैं। 
बसंताबाई के पास खंडवा आने तक का किराया नहीं है। राजू के छोटे भाई दिलीप ने बताया खंडवा अस्पताल पहुंचने के लिए 200 रुपए खर्च लग जाएगा। इसलिए दो दिन से केवल खंडवा जाने का सोचकर ही चुप बैठ जाते हैं। बेटे के पाकिस्तान पहुंचने की खबर के बाद मां-पिता को काम पर जाने का समय नहीं मिल रहा। क्योंकि दिनभर उनके घर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। छोटे भाई दिलीप काे फ्रेक्चर होने से काम नहीं कर पा रहा है। 
परिवार की जानकारी पुलिस ने ली 
मामले को लेकर वैसे तो पुलिस अधिकारी बयानबाजी से बच रहे हैं, लेकिन उसके परिवार की जानकारी पुलिस के पास पहुंच गई है। रविवार को नर्मदानगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने राजू के परिजन से मुलाकात की। सोमवार सुबह पिता और भाई को थाने बुलाया था। राजू के मामले में विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट जा रही है। 
सांसद बोले- विदेश मंत्री से बात करूंगा 
इंधावड़ी के पूर्व सरपंच सूरजपालसिंह दरबार ने सांसद नंदकुमारसिंह चौहान से राजू की रिहाई के लिए बात की। चौहान ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है। इस मामले में विदेश मंत्री से बात करूंगा। राजू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे जल्द खंडवा लाएंगे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!