इंदौर। केरल ने दोहरी उपलब्धि हासिल करते हुए इंदौर में हुई सब जूनियर नेशनल आट्या-पाट्या चैंपियनशिप में बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। इसके अलावा बालक वर्ग में वो उपविजेता रहा। बालक वर्ग में कर्नाटक ने अपना खिताब बरकरार रखा। बालिकाओं में महाराष्ट्र उपविजेता रहा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मध्यप्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28वीं बालक व 21वीं बालिका सब जूनियर नेशनल आट्या-पाट्या चैंपियनशिप इंदौर के खालसा इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई। दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले सोमवार सुबह खेले गए। बालिका वर्ग का फाइनल केरल और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को 2-0 से पराजित किया। केरल के खिलाड़ी शुरू से ही महाराष्ट्र पर हावी रहीं। महाराष्ट्र पिछली बार भी उपविजेता रहा था। गत विजेता पुडुचेरी और कर्नाटक संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में केरल की धीया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं। वहीं महाराष्ट्र की साक्षी येदके सर्वश्रेष्ठ अटेकर और पुडुचेरी की संध्या सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर रही।
वहीं बालक वर्ग के फाइनल में गत विजेता कर्नाटक ने केरल को 2-0 हराया। कर्नाटक ने शुरू से ही केरल पर दबाव बना लिया था, जिससे अंत तक केरल के खिलाड़ी उबर नहीं पाए। पिछले नेशनल में भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल हुआ था और उस बार भी केरल को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। महाराष्ट्र और पुडुचेरी संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे। कर्नाटक के प्राजल मालगी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। महाराष्ट्र के प्रणव बाड़े सर्वश्रेष्ठ अटेकर और केरल के डी. विष्णु सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर रहे।
बता दें स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग में 20 से ज्यादा राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विधायक संजय शुक्ला, मनोज राजानी
आट्या-पाट्या फेडरेशन ऑफ इंडिया डॉ. वी.डी. पाटिल, महासचिव डॉ. दीपक कविश्वर, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा और मप्र एसोसिएशन के सचिव राजेश गौड़ मौजूद थे।
Be First to Comment