Press "Enter" to skip to content

पीड़िता बोली- अब कोई भी तीन बार तलाक बोलकर किसी लड़की की जिंदगी नहीं बर्बाद कर पाएगा ! Indore News

Bhojpuri Actress expressed happiness when the three divorce bills were passed

  • भोजपुरी एक्ट्रेस अलिना शेख को पति ने हाल ही में 100 रुपए के स्टाम्प पर तलाकनामा भेजा है
  • अलिना ने तीन साल पहले अबदुल्ला से लव मैरिज की थी, उनका एक बेटा है

इंदौर. तीन तलाक बिल पास होने के बाद इंदौर में तीन तलाक से पीड़ित अलिना शेख ने खुशी जाहिर की है। अलिना के अनुसार यह बिल हम जैसी महिलाओं को मजबूती देगा, कोई भी अब तीन बार तलाक बोलकर किसी लड़की की जिंदगी नहीं बर्बाद कर पाएगा। हाल ही में अलिना के पति ने तीन तलाक में से पहला तलाक पोस्ट के जरिए 100 रुपए के स्टाम्प पर भेजा है, जिसकी अलिना ने पुलिस में शिकायत की है। अलिना भोजपुरी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। पति ने दो साल पहले भी तलाकनामा भेजा था, लेकिन मोदी सरकार की तीन तलाक विरोधी कानून की मुहिम चलने के कारण अलिना की शादी टूटने से बच गई थी।
शेख ने बताया कि मैंने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के एक साल बाद पति ने एक तलाकनामा भेजा, जिसमें तीन बार तलाक.. तलाक.. तलाक.. लिखा था। उस समय माेदी जी की तीन तलाक काे लेकर मुहिम चल रही थी। जिसके बाद वकीलाें से बात की ताे उन्हाेंने इसे गैर कानूनी बताया था। जिसके बाद पति फिर से साथ में रहने लगे थे। अब उन्होंने फिर से 100 रुपए के स्टॉम्प पर तलाकनामा भेजा है। 
तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने बहुत मेहनत करके यह बिल पास करवाया है। ये सही नहीं है कि आप तीन बार तलाक बोलकर किसी लड़की की लाइफ खराब कर दो। यदि तलाक देना ही है तो बैठकर आपसी सहमति से अलग होना चाहिए। इस बिल को लेकर कई लोग विरोध भी कर रहे हैं, मैं माेदी जी से कहना चाहूंगी कि वे इस लड़ाई को अब तक जिस प्रकार से लड़ा है उसी तरह आगे भी लड़ते रहें। हम जैसी महिलाओं के लिए मोदी जी के इस फैसले की बहुत जरूरत है। इस बिल के पास होते ही मुझे बहुत खुशी हुई।  
यह है पूरा मामला : पति ने लिखा था अभी दो और भेजूंगा
चंदननगर थाना क्षेत्र के ग्रीनपार्क कॉलोनी में रहने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस रेशमा बी उर्फ अलिना शेख (29) ने पति अब्दुल्ला उर्फ मुदस्सिर बैग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अलिना मूलत: खजराना के सम्राट नगर में रहती हैं। वह भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अलिना का कहना है कि वह 10 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं अौर कई फिल्म और सीरियल में काम किया। पांच साल पहले अब्दुल्ला के प्रपोज करने पर मैंने मना कर दिया तो उसने जहर खा लिया। तीन साल पहले हमने निकाह किया था। हमारा एक बेटा भी है। शादी के बाद मुझसे लाखों रुपए लिए और 9 जुलाई को अचानक गायब हो गया। मैंने अपहरण की आशंका पर थाने में रिपोर्ट लिखवा दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अब्दुल्ला उसकी मां, भाई और बहन के संपर्क में है। दबाव बनाने पर वह थाने आया और बोला कि अलिना के साथ वह अब नहीं रहना चाहता और अपने भानजे के साथ चला गया। 
अलिना का आरोप है कि अब्दुल्ला और उसके परिजन ने उसको धोखा दिया है। शादी के पहले उससे लाखों रुपए लिए थे। अब उसे अकेला छोड़ रहे हैं। परिजन उसके पति की दूसरी शादी करना चाहते हैं। पति ने कोरियर से पिता के घर एक स्टाम्प भेजा। इसमें लिखा कि मैं तंग आ चुका हूं। अपना रिश्ता यहीं खत्म करता हूं। तुम भी आगे की जिंदगी अपने तरीके से जी सकती हो। यह पहला तलाक है। दो और भेज दूंगा। मैं पत्र देखते ही दंग रह गई। मेरा बेटा दो महीने का है। उसकी तबीयत खराब है। अभी-अभी आईसीयू से डिस्चार्ज हुआ है। इसकी देखभाल कैसे करूंगी। अब्दुल्ला उसे देखे बगैर ही चला गया। फिलहाल पुलिस में पीड़िता ने शिकायत की है वही महिला थाना प्रभारी अनिता देअरवाल का कहना है कि इस पूरे मामले में जल्द दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और बैठकर कर पहले काउंसिलिंग करवाई जाएगी। फिर यदि समाधान नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!