इंदौर। मुस्लिम समाज ने सोमवार को कुर्बानी का त्यौहार ईदुल-अजहा हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर शहर की मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। हजारों समाजजनों ने एक साथ सजदे में सिर झुकाए। एक दूसरे को गले लगकर मुबारक बाद दी। मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह पर शहरकाजी डॉ. इशरत अली ने पढाई। इससे पहले उन्हें परंपरागत तरीके से बग्घी में बैठाकर राजमोहल्ला स्थित उनके निवास से लाया गया।
इस मौके पर तकरीर में उन्होंने कहा कि कानून में किसी भी गुनाह के लिए फांसी और उम्रकैद तक की सजा दी जाती है। अफसोस है कि हुकूमत ऐसे कानून बनाती जा रही है जिसकी जरुरत नहीं है। जैसे तीन तलाक कानून। मगर मिलावट खोर जो देश की जनता को स्लो पाइजन देकर मार रहे है उनके लिए कोई कठोर सजा नहीं है। मैं हुकूमत से गुजारिश करता हूं ऐसे मिलावट खोरों को उम्र कैद या फांसी की सजा दी जाने का कानून बनाया जाए, जो चंद रुपयों की खातिर लोगों को जहर खिला रहे हैं।
इस मौके पर मिशन शिफा ए रहमानी के युवा समाजसेवी रिजवान खान का सम्मान किया गया। ईदगाह पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजनैतिक और समाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने शहरकाजी और समाजजनों को मुबारकबाद दी। बड़वाली चौकी मस्जिद, जूना पीठा मस्जिद, छावनी ईदगाह, बड़वाली चौकी स्थित जमा मस्जिद,गफूरखा की बजरिया स्थित मस्जिद सहित शहर भर की मस्जिदों में नमाज हुई।
शहरकाजी ने अपने तकरीर में कहा कि आज हिंदू-मुस्लिम भाईयों के बीच जो नफरत फैलाई जा रही है। उसका सबसे ज्यादा जिम्मेदार सोशल मीडिया है। सोशल मीडिया पर बिना सत्यता परखे कोई भी खबर वायरल कर दी जाती है, जिसके कारण आपसी भाईचारा खत्म हो रहा हैै। फेसबुक, ह्वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे कामों की बजाए नफरत फैलाने वाले काम ज्यादा हो रहे है। हुकूमत को इस पर नजर रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे बुजुर्गों ने पानी को बचाया और पेड लगाएं, उसका फायदा हमें मिल रहा है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी पानी को सहजे है और चारों और हरियाली फैलाएं, ताकि आने वाली पीढी इसका फायदा उठा सकें। समाज के लोगों से अपील की है कि इस बारीश में चारों ओर पौधे लगाएं। मस्जिदों की छत का और वजू के बाद बहने वाले पानी को जमीन में उतारे। पानी को सहजने के लिए नगर निगम से मिलकर एक बडी योजना पर काम किया जा रहा है जिसके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलेगें।
Be First to Comment