विशाखापट्टनम. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने लंच तक 7 विकेट खोकर 415 रन बना लिए हैं। आर. अश्विन (47) और जयंत यादव (26) क्रीज पर हैं। भारतीय इनिंग के दौरान मोईन अली के एक ओवर में 3 बॉल के अंदर भारत के दो विकेट गिरे। इस दौरान साहा और जडेजा आउट हुए। दूसरे दिन विराट डबल सेन्चुरी लगाने से चूक गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 317/4 रन था। दूसरे दिन कैसे गिरे भारत के विकेट…
– दूसरे दिन भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले दिन सेन्चुरी लगाने वाले विराट अपने कल के स्कोर में केवल 16 रन और जोड़कर आउट हो गए।
– विराट 167 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोईन अली की बॉल पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने कैच कर लिया।
– विराट का विकेट लेने वाले अली ने ही इंग्लैंड के लिए अगले दो विकेट भी लिए। अली ने 105th ओवर में तीन बॉल के अंदर भारत को दो झटके दिए।
– अली ने नए बैट्समैन के रूप में आए साहा (3) को 104.2 ओवर में lbw कर भारत को छठा झटका दिया।
– साहा के बाद बैटिंग करने उतरे जडेजा भी इसी ओवर में आउट हो गए। जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल सके।
– 104.3 ओवर में अली ने उन्हें भी lbw कर भारत को सातवां झटका दिया।
– भारतीय टीम के 350 रन 99.2 ओवर (596 बॉल) में पूरे हुए। वहीं 400 रन 115.5 ओवर (695 बॉल) में पूरे हुए।
कैसी रही थी पहले दिन भारत की बैटिंग
– टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को पहला झटका दे दिया।
– गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किए गए लोकेश राहुल बिना खाता खोले ब्रॉड की बॉल पर थर्ड स्लिप पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।
– दूसरे ओपनर मुरली विजय (22) भी कुछ खास नहीं कर पाए। पांचवें ओवर में जेम्स एंडरसन की आखिरी बॉल पर वे स्लिप में बेन स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे।
– इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया की इनिंग को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर अगले कई घंटों तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– भारत को तीसरा झटका जेम्स एंडरसन ने दिया। उन्होंने शानदार बैटिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा (119) को विकेट के पीछे बेयरस्टॉ को हाथों कैच करा दिया।
– आउट होने से पहले पुजारा ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61.4 ओवर में 226 रन की पार्टनरशिप की।
– दिन का खेल खत्म होने से 9 बॉल पहले अजिंक्य रहाणे (23) आउट हो गए। वे एंडरसन की बॉल पर बेयरस्टॉ के हाथों कैच हो गए।
– गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किए गए लोकेश राहुल बिना खाता खोले ब्रॉड की बॉल पर थर्ड स्लिप पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।
– दूसरे ओपनर मुरली विजय (22) भी कुछ खास नहीं कर पाए। पांचवें ओवर में जेम्स एंडरसन की आखिरी बॉल पर वे स्लिप में बेन स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे।
– इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया की इनिंग को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर अगले कई घंटों तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
– भारत को तीसरा झटका जेम्स एंडरसन ने दिया। उन्होंने शानदार बैटिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा (119) को विकेट के पीछे बेयरस्टॉ को हाथों कैच करा दिया।
– आउट होने से पहले पुजारा ने विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61.4 ओवर में 226 रन की पार्टनरशिप की।
– दिन का खेल खत्म होने से 9 बॉल पहले अजिंक्य रहाणे (23) आउट हो गए। वे एंडरसन की बॉल पर बेयरस्टॉ के हाथों कैच हो गए।
Be First to Comment